C Voter Survey | PM Narendra Modi | Shivraj Singh Chouhan | Jyotiraditya Scindia | वनइंडिया हिंदी

2023-06-12 181

ABP C Voter Survey For MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) होने वाले हैं। अब बस कुछ ही महीने बचे हैं। यहां मुख्य मुकाबले में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ही हैं, जिनके बीच जो़रदार चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election ) हारकर भी, बाद में जोड़तोड़ के ज़रिए सरकार गठित करने में सफल रही बीजेपी (BJP), अबकि बार मध्यप्रदेश (MP) में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने के लिए दम लगाएगी। तो वहीं पिछले चुनाव में जीतकर भी अपनी सरकार बचा पाने में नाकाम रही कांग्रेस, बीजेपी (BJP vs Congress In MP) को ज़ोरदार शिकस्त देकर, उसे सबक सिखाने के मकसद से मैदान में उतरेगी। बात अगर यहां सत्तारुढ़ दल बीजेपी की ही करें, तो अबकि बार वो यहां पर चुनाव किसके फेस पर लड़ेगी, जब ये सवाल और इस पर सुझाव जनता से जानने की कोशिश की गई, तो मज़ेदार और दिलचस्प फैक्ट्स सामने आए हैं। एबीपी सी वोटर सर्वे (ABP C Voter Survey) में लोगों ने कुछ चौंकाने वाले सुझाव पेश किए हैं। जो सर्वे सी वोटर (C Voter Survey) ने करवाया वो ऑल इंडिया सर्वे था। इसमें जनता से सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्यप्रदेश चुनाव (MP Election) किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए, तो उनकी पसंद का वरीयता क्रम कमाल का रहा। दर्सल इस सर्वे में जनता के सामने तीन विकल्प रखे गए थे। जिनमें से पहले थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), दूसरे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और तीसरे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)।

MP Election 2023, MP Assembly Election 2023, Shivraj Singh Chouhan, Jyotiraditya Scindia, PM Narendra Modi, C Voter Survey, Cvoter Survey, PM C Voter Survey, Madhya Pradesh Assembly Election 2023, MP Assembly Election, BJP, BJP News, Political News, Latest Political News, Madhya Pradesh News, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सी वोटर सर्वे, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#MPelection2023 #MPassemblyElection2023 #ShivrajSinghChouhan #JyotiradityaScindia #PMnarendraModi #CvoterSurvey #CvoterSurveyInMP #PMcVoterSurvey #MadhyaPradeshAssemblyElection2023 #MPassemblyElection #BJP #oneindiahindi
~PR.84~ED.109~GR.124~HT.96~